Himalaya Neem and Turmeric Soap Review
Health

Himalaya Neem Soap and Turmeric Soap

क्या आप अपने लिए एक Best साबुन ढूंढ रहे है जिसमे आपको सुगंध से साथ साथ वो सभी तत्व मिल जाए जो की एक अच्छे साबुन में होते है तो चलिए हम आपको ले चलते है Himalaya Neem Soap Review की ओर पढ़े review हिंदी में

Himalaya Neem Soap Himalaya Neem and Turmeric Soap Review

Buying Guide (सावधानियां)

  • एक Bathing Soap (नहाने का साबुन) खरीदते समय यह जांचना चाहिए की साबुन में किसी प्रकार का कोई हानिकारक रसायन न हो।
  • अगर आपका साबुन Indian Medical Association (IMA) द्वारा recommended है तो साबुन पर विश्वास किया जा सकता है।
  • एक अच्छे साबुन में germs से लड़ने की क्षमता होनी चाहिए और यह देखना चाहिए की साबुन आपकी स्किन के लिए नुकसान दायक न हो।
  • यह भी सुनिश्चित कीजिये की आपके साबुन में त्वचा को नमीयुक्त और स्वस्थ रखने के लिए इसमें 80% से अधिक प्राकृतिक रूप से प्राप्त सामग्री और ग्लिसरीन है या नहीं।
  • यह भी सुनिश्चित कीजिये की आपके साबुन में TFM की मात्रा कितनी है आपके साबुन में यह लगभग 76% होना ही चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
ProductHimalaya Neem and Turmeric Soap
BrandHimalaya
साबुन का वज़न820 ग्राम
प्रयोग हेतुकेवल चेहरे के लिए
जैविक विशेष सामग्रीसभी प्राकृतिक, लस मुक्त, जैविक
सुगंधहल्दी, नीम
लक्षित ग्राहकसभी लोगो के लिए
त्वचा का प्रकारसभी प्रकर की त्वचा हेतु

Product Images

फीचर्स

  • यह साबुन आपके चेहरे को धूप, धूल और प्रदूषण से बचाता है और मुंहासों, दाग-धब्बों और रैशेज को रोकने में मदद करता है।
  • इस साबुन की सुगंध भी अच्छी है।
  • यह सामान्य त्वचा स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा में सुधार करता है, मुँहासे, फोड़े और अल्सर जैसे जीवाणु संक्रमण से भी आपके त्वचा की रक्षा करता है।

Himalaya Neem and Turmeric Soap

इस Bathing bar से वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Bathing bar से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह साबुन पुरुष और महिला दोनों के लिए उपर्युक्त है।
  • यह साबुन dermatologically tested है।
  • साबुन में TFM की मात्रा सर्वाधिक है। जो की आपकी त्वचा के लिए अच्छा है।
  • इसमें नीम की पत्तियों का अर्क मौज़ूद है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसमें सुगंध कम है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

ये TFM क्या होता है? TFM का फुल फॉर्म है?

Total fatty Matter मतलब की किसी साबुन में TFM का यह प्रतिशतता जितनी अधिक होगी साबुन उतनी क्वालिटी का होगा। प्रायः साबुन के पीछे लिखा होता है। इसी आधार पर किसी साबुन को कार्बोलिक साबुन, टॉयलेट साबुन और नहाने का साबुन आदि में वर्गीकृत करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *