USHA Quartz Room Heater with Overheating Protection
Electronics Home & Kitchen

USHA Quartz Room Heater

जब बात सर्दियों की हो तो हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो की अपने हाथ-पैर सेकने के बारे में नहीं सोचेगा। जी हाँ हम आज रूम हीटर के बारे में बात करने जा रहे है। वैसे तो अपने दुकानों में कई Room Heater देखे होंगे लेकिन उसमे से कौन सा heater आप के लिए सबसे फिट बैठेगा यही आज हम आपको बताएँगे।

USHA Quartz Room Heater

Buying Guide (सावधानियां)

  • Heater सदैव ABS प्लास्टिक का बना होना चाहिए।
  • इसमें सुविधानुसार एक Power indicator, और एक fuse जरूर होना चाहिए।
  • कम से कम आपको 1000 watt के heater का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • यदि Room Heater में दो Heating element है तो कम से कम दो Power Button भी होने चाहिए।
  • Steel Body के Room Heater कभी नहीं खरीदने चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Room Heater का नामUSHA Quartz Halogen Room Heater
रंगGrey
BrandUsha
आवाजशुन्य (न के बराबर)
आइटम आकार (लxचौxऊ)12 x 8 x 12 सेंटीमीटर
रॉडदो (हैलोज़ेन)
क्षमता230 Volt
अनुकूलित कमरे का आकार150 वर्ग फुट तक
Warrantyएक वर्ष
Tip-over Switchउपलब्ध है
हीटर का वज़न2 किलो 490 ग्राम

Product Image

फीचर्स

  • यह एक अच्छी गुणवत्ता और उचित दाम में उपलब्ध होने वाला USHA Quartz Halogen Room Heater है। 
  • इसे ग्राहक की सुविधाओं को ख़ास ध्यान में रख कर बनाया हुआ है। 
  • इस room heater को बड़े ही आसानी से हैंडल पकड़ कर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • इन इन्वर्टर का वजन मात्र ढाई किलो है जो की कही भी ले जाकर आसानी से उपयोग किया जा सकता है। 
  • इसकी लगभग 1.5 मीटर लम्बी तार है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रयोग कर सकते है।
  • एक power signal है, तो पावर सप्लाई होने की जानकारी देती है।
  • इस Room Heater में दो Heating Position है जिसे आप अपनी सुविधानुसार सेट कर सकते है।

USHA Quartz Halogen Room Heater

इस हीटर एक वास्तव में एक सही प्रोडक्ट है और सभी फीचर प्राप्त होते है जो की किसी अन्य product से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इसमें दो रॉड होने से इसके कार्य क्षमता में कोई कमी नहीं देखी जाती है।
  • Room Heater पूरी तरह प्लास्टिक की बॉडी में है जिससे करेंट लगने की कोई भी संभावना नहीं है।
  • इस Room Heater में एक auto cut का बटन भी मौजूद है जो की हीटर के तलवे में है जिससे की heater गिरने या फिर झुकने की स्थिति में अपने आप ही बंद हो जाता है।
  • इसमें एक power सिंग्नल भी मौजूद है जो की इसमें Power Supply के होने की जानकारी देती है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसमें Touch Sensor नहीं है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या इस रूम हीटर को घर पर ही रिपेयर किया जा सकता है?

जी हाँ इस रूम हीटर को आप घर पर ही बड़े ही आसानी से रिपेयर कर सकते है।

क्या इसमें auto cut का फीचर है?

जी नहीं, गिरने या फिर झुकने पर यह अपने आप बंद हो जाता है और फिर वापस सीधे रखने पर यह अपने आप चालु हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *