MDH मीट मसाला, 500g Review हिंदी में
Home & Kitchen Health

MDH Masala मीट मसाला

मसाला जिसका नाम सुनकर ही आपके मुँह में जरूर हलचल हो गयी होगी और जिसे खाने में देखकर अक्सर खाने वाले को खूब आनंद आता है जी आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही शानदार ब्रांड की जो है MDH masala मीट मसाले की।

MDH masala मीट मसाला, 500g Review हिंदी में

Buying Guide (सावधानियां)

  • सबसे पहले यह तय करें की आपको मसाला पाउडर खरीदना है या फिर साबत खरीदकर grinding कराना है।
  • बजार में उपलब्ध पहले से तैयार (powder) घर पर ग्राइंडिंग किये हुए मसाले से कहीं अधिक शुद्ध होते है।
  • आपको मसाले खरीदते समय उसमे डाले हुए सामग्री की गुणवत्ता का आश्वासन होना चाहिए।
  • कृपया सुनिश्चित करें की मसाले में लाल मिर्च अधिक न हो।
  • अगर आप बाजार में उपलब्ध रेडीमेड मसाले खरीद रहे है तो कृपया उस पैकेट पर लिखे Ingredients को ध्यान से पढ़े।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
ProductMDH मीट मसाला
BrandMDH
मात्रा500g
Item Dimensions45 x 156 x 237 मिलीमीटर
पैकेज का वज़न0.56 किलोग्राम
विशेषताशाकाहारी नहीं है
प्रारूपपाउडर

Product Images

फीचर्स

  • MDH ब्रांड का मसाला पुरे भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में जाना जाता है। जिसे लोग खूब पसंद करते है।
  • MDH मसाले का स्वाद अतिउत्तम है।
  • इस मसाले में किसी प्रकार की मिलावट नहीं है।

Ingredients (सामग्री)

  • धनिया, लाल मिर्च, जीरा, हल्दी, नमक सफेद, कस्तूरी तरबूज, सरसों, मेथी के पत्ते, सूखा लहसुन, काली मिर्च, सूखा प्याज, इलायची, दालचीनी, सौंफ, लौंग, जायफल, जावित्री, हरी इलायची, हींग।

MDH masala मीट मसाला

इस मसाले में वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे मसाले से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • MDH मसाला एक जाना माना ब्रांड है।
  • MDH मसालों का मार्किट में अपना दबदबा है।

क्यों न खरीदें ?

  • यह मसाला शाकाहारी नहीं है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या MDH में लाल मिर्च ज्यादा है?

जी नहीं, MDH मसाले में ज्याद लाल मिर्च नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *