Cello Classic Plastic Pedal Dustbin
Home & Kitchen

Cello Classic Plastic Pedal Dustbin

Cello Classic Plastic Pedal Dustbin जो की एक famous Dustin में से एक है। दोस्तों जब बात की जाएं साफ़ सफाई की तब Dustbin की बात जरूर आती है। क्योंकि सफाई हो इसके लिए जरुरी है की हमें एक dustbin रखना ही चाहिए।

Cello Classic Plastic Pedal Dustbin

तो ऐसे में हमारे सामने market में कई सारे Dustbin Brands है जिनमे से किसी एक बेहतर Brand को चुनना कुछ मुश्किल जरूर हो जाता है तो ऐसे में हम लायें है Cello Classic Plastic Pedal Dustbin का शानदार review

Buying Guide (सावधानियां)

  • एक अच्छा Dustbin Food grade material का होना चाहिए।
  • एक अच्छे Dustbin में Opening-Mechanism भी होना ही चाहिए।
  • इसकी capacity कम से कम 30 लीटर होनी चाहिए।
  • गीले और सूखे कचरे के लिए अलग अलग Dustbin का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • Dustbin खरीदते समय इसके ढक्कन बंद होने की स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
  • एक अच्छे Dustbin में एक मजबूत हैंडल भी होना चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
ProductCello Classic Plastic Pedal Dustbin
BrandCello
ColorBlack
Dimensions (LxWxH)‎24 x 22 x 28 Centimeters
Material‎Plastic
Volume12L
वज़न1 किलोग्राम
WarrantyNot mentioned
Opening Mechanism‎Step-On

Product Images

फीचर्स

  • यह 12 liters का Dustbin है।
  • इस 100% virgin मजबूत और टिकाऊ plastic का बना हुआ है।
  • यह बहुमुखी, टिकाऊ, सुविधाजनक है और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान करता है।
  • यह कमरे की शोभा बढ़ाने और आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए इसे Bathroom, Bedroom, Kids Room, Kitchen, Living Room, Office, Room में रखा जा सकता है।
  • यह लगभग 18 भिन्न भिन्न रंगो में उपलब्ध है।

Cello Classic Plastic Pedal Dustbin

इस Dustbin से वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे किस्म के Dustbin से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इस Product को Amazon पर लगभग 2000 reviews मिलें है।
  • यह ‎Step-On Opening Mechanism के साथ आता है।
  • Cello Classic Plastic Pedal Dustbin price के मामले में भी उचित है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसमें आपको कोई Warranty नहीं मिलती है।
  • इसमें कोई handle नहीं दिया हुआ है लेकिन फिर भी उठाने में सहूलियत है।
  • इसमें कोई wheel chair support नहीं है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

Dustbin में Opening Mechanism Step-On क्या है?

किसी Dustbin में यह सुविधा होने पर होने पर इसमें कुछ भी डालने के लिए इसे हाथ से खोलने के बजाय पैरो से इसके निचले हिस्से को दबाने से इसका ढक्कन (lid) अपने आप ही खुल जाता है। यह फीचर लगभग सभी Dustbin में होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *