Best Refined Oil for cooking in India
Home & Kitchen

Best Refined Oil for cooking in India 2023

Cooking Oil जिसकी जरुरत आज कल हर किसी रसोईघर में होती है। यह cooking oil बहुत हद तक घर के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य पर सीधे प्रभाव भी डालती है। इसलिए इसका सही चुनाव करना भी बेहद आवश्यक है।

Best Refined Oil for cooking

आज के इस post में हम बात करेंगे उन सभी famous Brand की जो Best Refined Oil बनाते है तो चलिए शुरू करते है।

Saffola Gold Refined Oil Blend of Rice Bran Oil

Saffola Gold Refined Oil reviews in Hindi by Reviewdaidu
Saffola Gold Refined Oil Blend of Rice Bran Oil
  • Saffola Refined Oil भी काफी पसंद किया जाता है।
  • Sunflower, Rice Bran के flavour में उपलब्ध है।
  • यह Anti-oxidant से भरपूर है।
  • यह Refined Oil Vegetarian है।
  • इस Refined Oil में मौजूद Oryzanol कोलेस्ट्रॉल स्तर को बनाये रखता है।
  • LOSORB Technology का इस्तेमाल कर बनाया गया यह तेल अन्य तेलों अलग है।
  • यह वनस्पति तेल किसी भी स्वाद को बदले बिना इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
  • इस तेल को Amazon पर लगभग 10000 Reviews मिलें है।

Fortune Sunlite Refined Sunflower Oil

Fortune Sunlite Refined Sunflower Oil reviews in Hindi by Reviewdaidu
Fortune Sunflower Oil
  • FORTUNE Brand का यह Refined Oil भी काफी famous है।
  • यह तेल Cooking oil की तरह इस्तेमाल होता है।
  • इसमें विटामिन भरपूर मात्रा में है।
  • यह Cooking Oil भी शाकाहारी तेल है।
  • यह Cooking oil liquid के फॉर्म में आता है।
  • यह fortune refined oil Cooking Oil हल्का और पचने में आसान है।
  • यह तेल heart के मरीजों के लिए अच्छा है।
  • Fortune oil price भी किफायती है।
  • Amazon पर इस प Product को 25000 से भी ज्यादा Reviews मिलें है।

Dhara Refined Sunflower Oil

Dhara Refined Oil reviews in Hindi by Reviewdaidu
Dhara Refined Sunflower Oil Pouch
  • Dhara Brand के इस Refined Cooking Oil की demand भी काफी देखने को मिल जाती है।
  • यह तेल Sunflower के flavour में आता है।
  • यह Cooking Oil की तरह काम करता है।
  • यह Low absorb technology से तैयार Cooking Oil है।
  • इस Cooking oil का किसी तत्व से कोई reaction नहीं है।
  • इस Product को 6500 से भी ज्यादा Reviews मिलें है।

Vedaka Cold Pressed Virgin Coconut Oil Bottle

vedaka cold pressed oil reviews in Hindi by Reviewdaidu
Vedaka cold pressed oil Bottle
  • Vedaka Brand का यह product cooking Oil cold Pressed Oil है।
  • यह तेल आप Baking, Cooking, Frying,और पकाने के काम में ला सकते है।
  • यह Cooking Oil पूरी तरह से शाकाहारी है।
  • यह तेल फैटी एसिड प्रोफाइलिंग प्रक्रिया द्वारा सुनिश्चित किया गया 100% शुद्ध और मिलावट रहित निर्मित किया गया है।
  • यह तेल 1000 मिलीलीटर में आता है।
  • Amazon पर इस Product को लगभग 4000 Reviews मिले है।

Oleev Health Oil

Oleev Health Oil for a Healthy Heart reviews in Hindi by Reviewdaidu
Oleev Health Oil for a Healthy Heart
  • Oleev Brand का यह Vegetarian Cooking Oil काफी पसंद किया जाता है।
  • इस तेल का इस्तेमाल आप skin care और cooking Oil में भी कर सकते है।
  • इसमें MUFA और PUFA के गुणों के साथ ओमेगा 3, 6 और 9 शामिल हैं, जो इसे सबसे healthy खाना पकाने में समर्थ बनाता है।
  • यह 5 किलोग्राम के पैक में आता है।
  • Amazon पर इस product को 2600 से ज्यादा Reviews भी मिलें है।

Emami Healthy Refined Oil

Emami Healthy Refined Oil reviews in Hindi by Reviewdaidu
Emami Healthy Refined Oil
  • Emami Brand भी मार्किट में अपना एक ठोस अस्तित्व बना चुका है।
  • यह भी अन्य तेलों की तरह एक refined हुआ तेल है।
  • यह तेल Skin Care, Frying और Human Body पर लगाने के लिए उपयुक्त है।
  • यह emami refined oil, bad cholesterol control में सहायक है।
  • Amazon पर इस product को 2660 से ज्यादा Reviews भी मिलें है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या Refined Oil वास्तव में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

आपको जानकारी के लिए बता दे की कोई भी Refined Oil जो की cooking के लिए इस्तेमाल किये जाते है उनमें निश्चित रूप से कोई न कोई रसायनो का इस्तेमाल होता ही है और साथ ही साथ अधिक temperature पर तेल को गर्म करने पर उसमें सभी nutrition समाप्त हो जाते है इसलिए यह Refined Oil स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।

आपको इसकी जगह Cold Pressed Oil लेना चाहिए जिसमे ऐसा कुछ भी नहीं होता। इस process में तेल को किसी मशीन में नहीं बल्कि लकड़ी के कड़ाहे में बिना किसी गर्माहट के इस्तेमाल किये। इसलिए इसमें सभी nutrition मौजूद रहते है।

One Reply to “Best Refined Oil for cooking in India 2023

  1. My Sunpure is a trusted brand that offers the finest quality of refined oil. With a strong commitment to excellence, My Sunpure ensures that only the best oils are produced, catering to the diverse needs of consumers. Their refined oil undergoes a stringent refining process, eliminating impurities and maintaining the nutritional value. Known for their focus on quality, My Sunpure delivers oil that enhances the taste and nutrition of your meals. Whether you’re frying, sautéing, or dressing your favorite dishes, My Sunpure’s refined oil provides the perfect balance of flavor and health benefits. Trust My Sunpure for the best quality refined oil that elevates your culinary experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *