Best Pickle Brands in India
Home & Kitchen Breakfast Grocery

Best Pickle Brands in India Real Review 2023

अचार (Pickle) जिसका नाम सुनकर शायद ही आप में से किसी के मुँह में पानी न आया हो। जी हाँ, अचार जो की हर एक के खाने की थाली का एक छोटा ही सही लेकिन अनूठा हिस्सा है। आज हम बात करेंगे Best Pickle Brands in India की।

Best Pickle Brands in India

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कुछ Top 10 pickle Brands की जो की वाकई तारीफ के लायक है और जिन्हे आप बेझिझक बड़े ही आसानी से किसी भी Online store से ले सकते है।

Sun Grow Pickle

 Sun Grow Pickle review  in hindi by Reviewdaidu
Sun Grow Pickle
  • Sun Grow Pickle अचार के सबसे बेहतर Brand है।
  • यह अचार प्राकृतिक पोषक तत्वों का समृद्ध स्रोत है।
  • इसमें किसी अतिरिक्त कृत्रिम स्वाद या रंग की मिलावट नहीं है।
  • इस आचार में सरसो के तेल का प्रयोग हुआ है।
  • आप इस अचार को Amazon पर Online Order कर सकते है।

Mother’s Recipe Pickle

Mother's Recipe Pickle review  in hindi by Reviewdaidu
Mother’s Recipe Pickle
  • नीम्बू के फ्लेवर में इस अचार पूरी तरह शाकाहारी है।
  • Mother’s Recipe Pickle एक भारतीय Brand है।
  • उत्कृष्ट  एवं बेहतरीन गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है।
  • पूरे भारत में पसंद किये जाने वाला Brand है।
  • इस Brand का अचार आप Amazon के जरिये Order कर सकते हो।

Pachranga’s Farm Fresh

Pachranga’s Farm Fresh pickle review  in hindi by Reviewdaidu
Pachranga’s Farm Fresh
  • Pachranga’s Farm Fresh हरियाणा के क्षेत्र में बनाया गया अचार है।
  • यह अचार शाकाहारी है।
  • यह अचार Seafood Free, Gluten Free, Dairy Free, Lactose Free है।
  • Amazon पर अच्छे Reviews मिले इस Brand को बेहतरीन गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है।

Add Me Pickle

Add Me Pickle review  in Hindi by Reviewdaidu
Add Me Pickle
  • Add Me Brand का यह अचार काफी पॉपुलर है।
  • इस Brand में कई फ्लेवर के अचार आते है।
  • इस अचार में बेहद ही कम सरसो के तेल का इस्तेमाल किया हुआ है।
  • इसमें किसी भी liquid और filler का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • इसमें ‎Mango, Iodised Salt, Extra Virgin Mustard Oil, Red Chilli, Cumin, Aniseed, Curum, Spices और Condiments का इस्तेमाल हुआ है।
  • Amazon पर इस Product को लगभग  2,104 Reviews मिले है।

Priya Pickles

Priya Pickles review in Hindi by Reviewdaidu
Priya Pickles
  • Priya Pickles, लहसुन के साथ टमाटर के साथ बने इस अचार बहुत ही स्वादिष्ट अचार है।
  • यह अचार शाकाहारी है।
  • इस अचार में टमाटर, रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल, मिर्च पाउडर, लहसुन और आयोडीन युक्त नमक उच्च गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।
  • बच्चे से लेकर बढ़ें भी खा सकते है।
  • ताजगी के लिये अचार को भरपूर तेल में रखें।
  • Amazon पर इस अचार को 1200 Reviews मिले है।

Bloom Foods Pickles

Bloom Foods Pickles review  in Hindi by Reviewdaidu
Bloom Foods Pickles
  • कोई संरक्षक का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • घर का बना हुआ अचार है।
  • इस अचार में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में है।
  • यह अचार हैदराबाद में बना है।
  • यह एक शाकाहारी product है।

JhaJi Store Pickles

JhaJi Store Pickles review  in Hindi by Reviewdaidu
JhaJi Store Pickles
  • JhaJi अचार एक शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  • यह मिथिलांचल का पारंपरिक अचार है।
  • इस अचार में किसी भी प्रकार के कृत्रिम रंग, परिरक्षक रसायन, प्याज का अंश , या अन्य किसी भी रसायन का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • यह अचार आपको 250 और 500 ग्राम के पैकेज में उपलब्ध हो जाता है।
  • इसमें सरसों के तेल में बहुत सीमित मात्रा में रखा गया है, नमक मुख्य परिरक्षक है।
  • इसमें मुख्य सामग्री के तौर पर कच्चा आम, नमक, सरसों का तेल, काली सरसों, आमचूर, लाल मिर्च पाउडर डाला गया है।
  • आप इसे दाल-चावल, पूरी-सब्जी, दही-चूरा, परांठे आदि के साथ ले सकते है।

GooseBumps Pickles

GooseBumps Pickles review  in Hindi by Reviewdaidu
GooseBumps Pickles
  • Goosebumps Pickles के ये अचार सूखे होते है।
  • यह अचार शुद्ध और शाकाहारी होते है।
  • इन मसालों को सीधे खेतो से मंगाए जाते है।
  • दैनिक भोजन के साथ इस अचार का सेवन किया जा सकता है।
  • लेकिन इसमें परिरक्षक रसायन (Preservative) का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह अचार तिल के तेल में आयल में तैयार किया गया है।
  • यह अचार भी 150 ग्राम, 250 ग्राम और 1 किलोग्राम के पैक में आता है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

What is Fermented pickles?

(Fermented) फर्मेंटेड फूड एक ऐसा फ़ूड होता है जिसे खमीरी प्रक्रिया (फर्मेंटेशन प्रोसेस) के जरिए तैयार किया जाता है। इस प्रोसेस में बैक्टीरिया, ईस्ट जैसे सूक्ष्मजीव स्टार्च और शुगर जैसे कार्ब्स को अल्कोहल या एसिड में बदल देते हैं और साथ ही साथ ये अल्कोहल या एसिड प्रिजर्वेटिव की तरह काम करते हैं।

Is pickle good for health? क्या स्वाद के आलावा अचार के कोई स्वास्थ्य लाभ भी है?

जी हाँ, अचार से लाभ होता है लेकिन यदि अचार की गुणवत्ता और उसका फार्मेशन अच्छा हो तो। अच्छर से एक लाभ है की यह पाचन को आसान बनाता है। अगर आप एक किण्वित अचार का सेवन कर रहे है तो इससे आपके आंत को लाभ पहुँचता है इसलिए सदैव किण्वित अचार का सेवन करें।

Are pickles good for weight loss?

जी हाँ, अचार का थोड़ा और नियमित सेवन से आपके Weight में जरूर कमी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *