Top Door locks in India with Buying Guide in Hindi
Home & Kitchen

Top Door locks in India with Buying Guide in Hindi

आजकल घर में हर कोई एक बेहतर looks के लिए एक आकर्षक Door Lock लगवाता है लेकिन किसी भी Door Lock को खरीदने से पहले कई बातो का ध्यान रखना पड़ता है आज के इस post में हम कुछ Top Door locks in India with Buying Guide in Hindi के बारे में चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Top Door locks in India with Buying Guide in Hindi

Door Locks जो आजकल हर एक डिज़ाइन में उपलब्ध है जो की कई size में उपलब्ध होता है साथ ही साथ कीमतों में भी बड़ा बदलाव होता है। वैसे Door Lock Brands तो कई है लेकिन उनमे से कुछ विशेष जो सभी बिंदुओं से महत्वपूर्ण है उन्ही के बारे में बताया गया है।

अपने किसी भी Product का review अब हिंदी में पढ़ने के लिए Type करें www.reviewdaidu.com और पढ़ें हर एक Product का review शुद्ध हिंदी में।

Team Reviewdaidu

Godrej Locks 5808 Classic Cylindrical Stainless Steel 

Godrej Locks 5808 Classic Cylindrical Stainless Steel review in hindi
Godrej Locks 5808 Classic Cylindrical Stainless Steel (Godrej locks for doors)
  • Godrej Brand का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला यह Door Lock काफी प्रसिद्ध है।
  • इस door Lock का वज़न 600 ग्राम है और साथ ही साथ काफी आकर्षक भी है।
  • इस Product पर Amazon पर 3,067 Reviews मिले है और 4.2 Star Rating मिली है।
  • इस Door Lock की कीमत भी किफायती है।
  • यह लगाने में भी काफी आसान है।
  • यह godrej main door locks बनाया गया है।

Godrej Locks Ultra XL+ Twinbolt 1CK Satin Nickel,Alloy Steel Combination Door Lock

Godrej Locks Ultra XL+ Twinbolt 1CK Satin Nickel,Alloy Steel Combination Door Lock review in hindi
Godrej Locks Ultra XL+ Twinbolt 1CK Satin Nickel,Alloy Steel Combination Door Lock
  • Godrej Locks Ultra XL+ Twinbolt lock काफी आकर्षक Lock में से एक है।
  • यह Lock Key Lock और Combination Lock के साथ आता है।
  • यह Alloy Steel का बना होता है।
  • इस Lock का वज़न लगभग 1 किलो 100 ग्राम का है।
  • इस Lock को Amazon पर 2,055 reviews और 4.4 Rating मिली है।

LAPO Heavy Duty Mortise Main Door Lock

LAPO Heavy Duty Mortise Main Door Lock review in hindi
LAPO Heavy Duty Mortise Main Door Lock
  • LAPO Door Lock बड़े Brand में से एक है।
  • इस Lock में 4 Latches है जिससे यह अधिक मजबूत होती है।
  • इसे Home, Hotels, या Office कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह Brass का बना हुआ है।
  • Amazon पर इस Product को 1,265 reviews और 4.4 Star Rating मिली है।

Kwikset Single Cylinder Deadbolt with SmartKey

Kwikset Single Cylinder Deadbolt with SmartKey review in hindi
Kwikset Single Cylinder Deadbolt with SmartKey
  • Kwikset Brand का यह Lock काफी आकर्षक है जिसे लगाना भी काफी आसान है।
  • इस गोलाकार ताले का वज़न लगभग 227 ग्राम है।
  • इस ताले को application की मदद से कण्ट्रोल किया जाता है।

Horseman Steel Finish T-26 7 Levers Main Door Lock with 6 Keys

Horseman Steel Finish T-26 7 Levers Main Door Lock with 6 Keys review in hindi
Horseman Steel Finish T-26 7 Levers Main Door Lock with 6 Keys
  • Horseman Brand का यह ताला Steel से बना है जो की काफी मजबूत है।
  • इसमें 7 Lever Mechanism है।
  • इस ताले पर आपको एक साल की warranty भी मिलती है।
  • यह ताला अलीगढ़ का बना है।
  • इसका वज़न 330 ग्राम है।
  • यह ‎Key Lock पर काम करता है।

Atom Heavy Duty Mortise Door Lock for Bedroom, Living Room, Main Door

Atom Heavy Duty Mortise Door Lock for Bedroom, Living Room, Main Door review in hindi
Atom Heavy Duty Mortise Door Lock for Bedroom, Living Room, Main Door
  • Atom के इस ताले का वज़न लगभग 1 किलोग्राम का है।
  • यह ताला 25 to 45 मिलीमीटर की मोटाई के दरवाजे के लिए उपयुक्त है।
  • इस ताले को आप घर, ऑफिस, होटल, main Door, बैडरूम, और living Room में लगा सकते है।
  • इस ताले पर आपको 5 वर्षो की warranty मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *