Steelbird SBH-17 Terminator ISI Certified Full Face Graphic Helmet in Matt Finish
Tour & Travel Transports

Steelbird SBH 17 Terminator ISI Certified Full Face Graphic Helmet in Matt Finish

अगर आप दो पहिया वाहन चलाते है और अपने लिए हेलमेट का चुनाव करना चाह रहे है तो यह एक अच्छी बात है की आप अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। किसी भी bike राइडर के लिए हेलमेट का पहनना जरुरी है। तो आइये जानते है की Steelbird Sbh 17 Terminator का शानदार review

Steelbird SBH 17 Terminator ISI Certified Full Face Graphic Helmet in Matt Finish

Buying Guide (सावधानियां)

  • Helmet साइज जरूर ध्यान में रखना चाहिए की न तो यह ढीला हो न ही टाइट।
  • Helmet हमेशा ISI मानक का ही खरीदना चाहिए।
  • Helmet हमेशा पुरे चेहरे को ढकने वाले ही ख़रीदे क्योंकि ये आपके चेहरे को धुल-धुए आदि से बचाएगा।
  • Helmet के शीशे भी अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए ताकि ये लम्बे समय तक साफ़ दिखे। क्योंकि कभी कभी road accident होने का एक कारण शीशा ही होता है।
  • Helmet खरीदते समय यह भी देखना होता है की हलमेंट पर कहीं भी break न हो।
  • Helmet के शीशे Dark color के नहीं होने चाहिए जिससे की देखने में कोई दिक्कत हो।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामSteelbird SBH 17 Terminator ISI Certified Full Face Graphic Helmet in Matt Finish
BrandSteelbird
वज़न1 किलो 920 ग्राम
Material‎High Impact Resistant Thermoplastic shell
Outer MaterialAcrylonitrile Butadiene Styrene
SizeL
colorकाला
आदर्शपुरुष व महिला दोनों के लिए उत्तम
Dimensions LxWxH25 x 15 x 10 Centimeters

Product Images

फीचर्स

  • यह हेलमेट ISI प्रमाणित ग्राफ़िक्स के साथ आता है।
  • इस Helmet में वेंटिलेशन का ख़ास ध्यान रखा गया है। इसमें गर्म मौसम के दौरान बेहतर वेंटिलेशन के लिए मल्टी पोर के साथ इटैलियन डिज़ाइन हाइजीनिक इंटीरियर मौजूद है।
  • इस हेलमेट को किसी भी खरोच से सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। खरोंच प्रतिरोध गुणों के लिए ऑप्टिकली ट्रू इंजेक्टेड पॉली कार्बोनेट विज़र विधिवत सिलिकॉन हार्ड कोटेड मल्टीपोजिशन आर्टिकुलेटिंग
  • इस Helmet को पहनने के साथ आप अपने glass (चश्मे भी लगा सकते है)
  • इसके शीशे और हेलमेट का अगला हिस्सा बिना देरी किये खोला जा सकता है।
  • Helmet लगभग 1 किलो 920 ग्राम का है वजन भी काफी हद तक सही है।
  • यह हेलमेट पुरुष और महिला दोनों ही लगा सकते है।

Steelbird SBH 17 Terminator ISI Certified Helmet

इस Helmet से वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Helmet से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इस हेलमेट में वेंटिलेशन का ख़ास ध्यान रखा गया है।
  • यह हेलमेट ISI सर्टिफाइड है।
  • यह हेलमेट महिला व पुरुष दोनों ही लगा सकते है।
  • यह हेलमेट आप आसानी से धुलाई भी कर सकते है।
  • इस हेलमेट में आप ब्लूटूथ भी आसानी से फिट कर सकते है।

क्यों न खरीदें ?

  • अन्य हेलमेट के तुलना में दाम कुछ अधिक है लेकिन सामान टिकाऊ है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या इस (Studds Helmet) हेलमेट के साथ साथ चश्मा भी लगाया जा सकता है?

जी हाँ, आप हेलमेट के साथ साथ चश्मा भी लगा सकते है।

क्या इस हेलमेट में ब्लूटूथ लगाया जा सकता है?

जी हाँ, आप इस हेलमेट में बड़े ही आसानी से ब्लूटूथ लगा सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *