Mother's Recipe Pickle review
Home & Kitchen

Mother’s Recipe Pickle

अचार जो की पुराने समय से ही लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है और अब भी पसंद किया जाता है। आज कर मार्किट में अचार के कई ब्रांड है जिसमे से यह तय करना की कौन सा genuine है और कौन सा नहीं, थोड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसे में हम आपके लिए लाएं है Mother’s Recipe का एक शानदार Pickle का शानदार review.

Mother’s Recipe Pickle

Buying Guide (सावधानियां)

  • आपका अचार शुद्धत्ता से परिपूर्ण होना चाहिए।
  • अचार को किसी बढ़ी मेडिकल संस्थान या फिर food आर्गेनाइजेशन से प्रमाणित होना चाहिए जैसे की FSSAI इत्यादि।
  • अचार खरीदने के लिए आपको Dabur या फिर Patanjali जैसे बड़े ब्रांड को चुनना चाहिए।
  • आपको यह भी सुनिश्चित करना की शहद vegetarian है या फिर non-vegetarian है?
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
ProductMother’s Recipe Pickle
BrandMother’s Recipe
अचार की मात्रा1000 Grams
Package का वज़न1.05 Kilograms
पैकेज टाइपJar (Plastic)
Item Dimensions(ल.xचौ.x ऊ.)10 x 10 x 18.5 cm
Vegetarianहाँ
FlavourMixed Pickle
Artificial colorNo

Product Images

फीचर्स

  • यह अचार vegetarians के लिए suitable है।
  • कोई कृत्रिम स्वाद, संरक्षक या रंग नहीं मिलाया गया है।
  • इस विदेशी भारतीय अचार में पूरे भारत से सावधानीपूर्वक चुने गए विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियाँ मिलाई जाती हैं।

Mother’s Recipe Pickle

इस Mother’s Recipe Pickle से वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे किस्म के Pickle से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इस अचार में कोई मिलावट नहीं है।
  • वजन घटाने में भी सहयोगी है।
  • इस अचार को amazon पर 550 reviews मिलें है।
  • यह mixed Pickle के अलावा भी और कई flavors में आता है।
  • कीमत भी उचित है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसमें कौन से तेल का प्रयोग हुआ है इसका जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन इसके स्वाद से कोई समझौता नहीं किया गया है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

ये एंटीऑक्सिडेंट क्या होते है?

एंटीऑक्सिडेंट या प्रतिउपचायक वे यौगिक कहलाते हैं जिनको अल्प मात्रा में दूसरे पदार्थो में मिला देने से वायुमडल के ऑक्सीजन के साथ उनकी अभिक्रिया का निरोध हो जाता है।
इन यौगिकों को ऑक्सीकरण निरोधक (Oxidation inhibitor) तथा स्थायीकारी (Stabilizer) भी कहते हैं। ये विशेष रूप से फलों, सब्जियों और अन्य पौधे आधारित खाद्य पदार्थों में मौजूद होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *