iScale electronic scale review
Electronics Home & Kitchen

iScale electronic scale review

दोस्तों चाहे दूकान हो  या  फिर रसोईघर दोनों जगह ही आपको किसी न किसी चीज को तौलने की जरुरत पड़ती ही पड़ती है एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक स्केल या फिर तराजू किसी न किसी वस्तु को तौलने के काम जरूर आता है। इसलिए हम लाएं है आपके लिए छोटे आकार का iScale electronic scale का शानदार Review. किसी भी electronic scale को खरीदने से पहले review जरूर पढ़ें।

iScale electronic scale review

Buying Guide (सावधानियां)

  • Electronic scale खरीदते समय इसकी accuracy देखना जरुरी है।
  • Electronic scale की बॉडी कितनी मजबूत है।
  • Electronic scale reading डिस्प्ले किस quality का है या देखने या पढ़ने में कोई दिक्कत तो नहीं है।
  • Electronic scale में ओवरलोड का इंडिकेटर भी होना चाहिए।
  • Electronic scale की वारंटी कितने साल की है?
  • Electronic scale की कितनी क्षमता है?
  • Electronic scale reading को रिसेट किया जा सकता है या नहीं।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामiScale Electronic Platform Weighing Scale
BrandiScale
Scale का वज़न5 किलोग्राम
Warranty1 वर्ष की वारंटी
Colorसफ़ेद
(लxचौxऊं)35 x 30 x 35 सेंटीमीटर
क्षमता30 किलोग्राम तक
Materialलोहे से निर्मित
संचालनबैटरी के द्वारा

Product Image

फीचर्स

  • बेहद ही उचित कीमत में उपलब्ध होने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्केल है।
  • स्टेनलेस स्टील के वजन वाले इस इलेक्ट्रॉनिक स्केल का प्लेटफॉर्म का माप 14 इंच x 14 इंच है। जो की किसी भी वस्तु को तौलने के लिए पर्याप्त है।
  • यह scale में 5.0 gram की reading सटीकता दी गयी है।
  • इस scale में भारत के कानूनी मेट्रोलॉजिकल विभाग द्वारा प्रदान किए गए स्टैम्पिंग और कैलिब्रेशन प्रमाणपत्र के भी सम्मिलित है।
  • इस स्केल के साथ 240 volt के power cord भी मिलते है।
  • यह स्केल, सामान्य किराना स्टोर, रसोई, पार्सल वजन, गोदामों, खुदरा वजन और सभी प्रकार के उद्योगों के लिए आदर्श है।

iScale Electronic Platform Weighing Scale

इससे वे सभी अनुभव मिलते है जो की  एक अच्छे Electronic Scale से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह Electronic Scale कहीं भी लाने ले जाने में काफी सुविधाजनक है।
  • इसमें एक easy Button भी है।
  • इस Electronic Scale की बॉडी भी मजबूत है।
  • यह Electronic Scale बैटरी operated है।
  • यह Electronic Scale में accuracy 10 से 20 ग्राम के फैक्टर सही है।
  • यह single charging में कम से कम 3 से 4 दिनों तक चल जाता है।

क्यों न खरीदें ?

  • अन्य Electronic Scale के मुकाबले कुछ महंगा जरूर है लेकिन टिकाऊ और मजबूत है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस Electronic Scale को फुल charge होने में कितना समय लगता है?

लगभग 12 घंटे घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

मैं कैसे इस इलेक्ट्रॉनिक स्केल के साथ सर्टिफिकेट भी ले सकता हूँ?

इस स्केल को खरीदते समय ही दुकानदार से आपको passing certificate मिल जाता है (बना दिया जाता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *