iBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight
Electronics Home & Kitchen

iBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight

चाहे गर्मी हो या सर्दी या फिर बरसात के दिन। एक टोर्च लाइट सभी समय में काम आती है और ऐसी टोर्च लाइट जिसको बार बार रिचार्ज कर के जलाया जा सके तो तब टोर्च लाइट का आनंद  और भी आता है इसीलिए हम लाएं का iBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight Review .

iBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight

Buying Guide (सावधानियां)

  • Rechargeable Torch खरीदते समय बल्ब कितने वाट का है? यह देखना जरुरी है।
  • Rechargeable Torch किस रंग का प्रकाश देता है?
  • Rechargeable Torch में स्विच smoothly काम कर रहा है या नहीं।
  • Rechargeable Torch की वारंटी कितने साल की है?
  • Rechargeable Torch कितने समय में full charge होता है?
  • Rechargeable Torch की लाइट long distance की है या नहीं?
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामiBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight, Long Distance
BrandiBELL
Smart Bulb का वज़न570 ग्राम
Warrantyएक वर्ष मात्र
मटेरियल‎‎ABS Plastic
Colorकाला
(लxचौxऊं)28 x 12 x 7 सेंटीमीटर
Voltage‎4 Volts
क्षमता7 Watts

Product Image

फीचर्स

  • Touch का वज़न भी हल्का है।
  • इस Rechargeable Torch से अपने लक्षित वस्तु को बड़े ही सफाई से देख सकते हो।
  • यह Rechargeable Torch एल्यूमिनियम की बॉडी से बनाया गया है।
  • इस Rechargeable Torch को 10 घंटे चार्ज करें।
  • यह Rechargeable Torch एक चार्जिंग light इंडिकेटर के साथ आता है
  • इस Rechargeable Torch की range 2000 मीटर तक है।
  • इस Rechargeable Torch को 220V-240V के charging adapter से charge किया जा सकता है।
  • इस Rechargeable Torch में 1900 mAh की बैटरी है।

सावधानियां

  • टोर्च को पहले इस्तेमाल से लगभग 10 घंटे चार्ज करें तभी प्रयोग करें।

iBELL FL8359 Rechargeable Torch Flashlight

इससे से वो सभी अनुभव मिलता है जो की एक अच्छे led Bulb से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह Rechargeable torch कहीं भी लाने ले जाने में काफी सुविधाजनक है।
  • इसमें भी कहीं किसी भी प्रकार की विशेष इंस्टालेशन जी जरुरत नहीं है।
  • इस Rechargeable torch की बॉडी भी मजबूत साथ ही साथ हल्की भी है।
  • इस Rechargeable torch से दूर तक किसी भी object (वस्तु) सकता है।
  • इसमें 7 watt की पर्याप्त रोशनी मिलती है।
  • इस Rechargeable torch में दो Pin वाला Plug दिया हुआ है जिसको आप किसी भी दो pin तीन pin वाले socket में लगा सकते हो।
  • यह टोर्च जल रोधी है।

क्यों न खरीदें ?

  • कीमत कुछ अधिक जरूर है लेकिन टोर्च कारगर है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या Rechargeable torch कितने समय में full चार्ज होता है?

आप इस Rechargeable torch को 10 घंटे तक चार्ज में लगा कर फुल चार्ज कर सकते है।

क्या यह Rechargeable torch चीन में बना है?

जी हाँ, यह Rechargeable torch चीन का बना हुआ है।

टोर्च को एक बार full charge करने के बाद कितने घंटे तक चलती है?

यह Rechargeable Torch एक बार full charge करने के बाद 3 से 4 घंटे तक चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *