Huggies diapers for newborn baby best reviews in 2022
Baby care

Huggies diapers for newborn baby best reviews

मौसम गर्मी का हो या बरसात का या फिर सर्दी का आपके बच्चे को गीलेपन से सुरक्षा की सख्त जरूरत होती है और जिसका काम आसान करने के लिए आपको आपके बच्चे के लिए Huggies diapers की ही जरुरत होती है। वैसे Huggies diapers माता पिता की पहली पसंद है जो की उनके छोटे शिशुओ की गीलेपन से 24 घंटे दूर रखता है। आगे बढ़ने से पहले आईए जान लेते है की  किसी भी diaper को खरीदने से पहले हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

जाने की एक diaper खरीदते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

Huggies diapers for newborn baby best reviews

सावधानियां

  • डायपर का मेटेरियल सॉफ्ट होना चाहिए जिससे की बच्चे की त्वचा  सुरक्षित रहे। 
  • डायपर का वजन भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपको डायपर कम वजन के ही इस्तेमाल करने चाहिए। 
  • आपको किसी भी diaper को खरीदने से पहले उसकी फिटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।  जिससे diaper आपके बच्चे को पूरी तरह फिट आ सके।  
  • डायपर को खरीदते समय आपको यह भी देखना चाहिए की डायपर में कितनी या किस गुणवत्ता की elasticity है या वह कितना  खिचेगा ?
  • Diaper खरीदते समय डायपर की द्रव को  सोखने की क्षमता की जांच भी जरूर करनी चाहिए। 
  • Diaper खरीदते समय यह भी जानकारी में होना चाहिए की उसमें गीलेपन संकेतक है या फिर नहीं जिससे की diaper को सही समय पर बदला जा सके।

फीचर्स

  • यह एक उच्च गुणवत्ता के मटेरियल से बना  और बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध होने वाला और अन्य Diapper के मुकाबले कहीं मुलायम होता है।
  • इसे बड़े ही आसानी से बच्चो को पहनाया जा सकता है।
  • इस Huggies diapers pants बच्चो की कोमल त्वचा को बिना नुक्सान पहुचाये सुरक्षित रखने में  मदद करता  है।
  • यह Huggies diapers pants बच्चो के लिए बेहद ही आरामदायक है।
  • बाजार में यह pampers Diaper कई साइज में उपलब्ध होता हैं जो की नीचे बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े इसे बड़े ही आसानी से बच्चो को पहनाया जा सकता है।
  • इस Huggies diapers pants बच्चो की कोमल त्वचा को बिना नुक्सान पहुचाये सुरक्षित रखने में  मदद करता  है।
  • यह Huggies diapers pants बच्चो के लिए बेहद ही आरामदायक है।
  • बाजार में यह pampers Diaper कई साइज में उपलब्ध होता हैं जो की नीचे बताया गया है।
Diaper के विभिन्न साइज़
बिंदुविशेषता
Extra Small (S)0 किलोग्राम से 5 किलोग्राम के बच्चे के लिए
Small (S)4 किलोग्राम से 8 किलोग्राम के बच्चे के लिए
Medium (M)7 किलोग्राम से 12 किलोग्राम के बच्चे के लिए
Large (L)9 किलोग्राम से 14 किलोग्राम के बच्चे के लिए
Extra Large (XL)12 किलोग्राम से 17 किलोग्राम के बच्चे के लिए
Extra Extra Large (XXL)15 किलोग्राम से 25 किलोग्राम के बच्चे के लिए

Huggies diapers pants for baby

Huggies diapers pants for baby से वो सभी अनुभव मिलता है जो की एक अच्छे diaper pant से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह Huggies diapers अन्य किसी भी Diaper की तुलना में बहुत मुलायम मटेरियल से बना है।
  • इस Huggies diapers में द्रव को सोखने की क्षमता भी अधिक है।
  • यह Huggies diapers साइज में भी पर्याप्त है।

क्यों न खरीदें ?

  • इस Huggies diapers में लीकेज (leakage) शिकायत अक्सर मिलती है।
  • यह Huggies diapers काफी मोटा है जो बच्चो को पहनाने के बाद और भी मोटा मालूम होता है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या Huggies diapers फुटकर में उपलब्ध है?

जी नहीं, Huggies diapers फुटकर मे उपलब्ध नहीं होता है।

क्या Huggies Diaper से किसी प्रकार की reaction होती है?

जी हाँ, कुछ हालात में इस Huggies Diaper में बच्चो की कोमल त्वचा में Allergies भी हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *