Havells Immersion HB15 1500 Watt
Electronics

Havells Immersion Rod Water Heater HB15 1500 Watt

क्या आप एक water heater ढूंढ रहे है? अगर हाँ तो जाने की आपके लिए कौन सा water heater आपके लिए बेहतर होगा। आप नीचे दिए गए Havells Immersion HB15 1500 Watt का रिव्यु पढ़ सकते और ये तय कर सकते है की आपके लिए कौन सा बेहतर है?

Havells Immersion HB15 1500 Watt

Buying Guide (सावधानियां)

  • Rod Water Heater कम से कम 1000 watt का हो जिससे पानी को इच्छा अनुकूलित गर्म किया जा सके।
  • Rod Water Heater की पर्याप्त लम्बाई होनी चाहिए।
  • Rod Water Heater में एक पावर सिग्नल भी हो जिससे पावर सप्लाई की जानकारी मिल सके।
  • warranty कम से कम तीन साल होनी चाहिए जिससे आपको अपनी और से खर्च न लगाना पड़े।
  • यह मजबूत quality के material से बना होना चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामHavells Immersion HB15 1500 Watt
BrandHavells
Rod Heater का वज़न1 किलो 200 ग्राम
क्षमता1500 watt
Dimensions (लxचौx ऊ)6.5 x 6.5 x 34 सेंटीमीटर
Warranty2 वर्ष मात्र
Voltage230 Volts
तार की लम्बाई1.5 मीटर
रंगनीला

Product Image

फीचर्स

  • इसमें आपकी पूर्ण सुरक्षा के लिए शॉक प्रूफ प्लास्टिक टॉप का इस्तेमाल हुआ है।
  • fast heating के लिए copper tube का इस्तेमाल किया गया है।
  • एक लम्बे समय तक चलने और जंग से बचाने के लिए इस पर nickel plating की हुई है।
  • इसका डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है।
  • यह waterproof है।

Havells Immersion HB15 1500 Watt

इससे से वो सभी अनुभव मिलता है जो की एक अच्छे Rod Water Heater से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • Havells का ये Water Heater ISI चिन्हित है।
  • इसमें बजबूत हुक का इस्तेमाल हुआ है।
  • जंग से बचाव के लिए निकेल की plating है।
  • इसमें तीन PIN के सॉकेट का इस्तेमाल किया हुआ है।
  • यह अपेक्षाकृत कम ऊर्जा की खपत करता है।

क्यों न खरीदें ?

  • अन्य रॉड heater के मुकाबले यह कुछ अधिक महंगा है लेकिन एक टिकाऊ प्रोडक्ट है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस रॉड Heater को बगैर पानी में डाले चालू करने पर क्या होगा?

बगैर पानी में डाले यदि आप इसे चालू करते है तो यह ख़राब हो सकता है।

यह 16A क्या है?

16 एम्पीयर यह विद्युत् धारा का मात्रक है इस 16 एम्पीयर से कम का सॉकेट इस्तेमाल करने पर आप का सॉकेट जल सकता है। इसलिए 16 एम्पीयर का सॉकेट ही इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *