Havells 0.5 hp centrifugal pump
Home & Kitchen Electronics

Havells 0.5 hp Centrifugal Pump

Havells 0.5 hp centrifugal pump Review पानी जो शुरुआत से  हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग रहा है आज के समय में पानी की जरुरत किस को नहीं होती।

लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है water pump की जिससे हम पानी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में लेते है। जी हम बाते बात कर रहे है Havells 0.5 HP Centrifugal Water Pump के शानदार Review

Havells 0.5 hp Centrifugal Pump

Buying Guide (सावधानियां)

  • आपको यह पता होना चाहिए की आपके काम के लिए कितने हार्सपावर के मोटर की जरुरत है?
  • आपको Waterpump किसी branded कंपनी का ही लेना चाहिए।
  • Water pump कम से कम 1 hours Power का होना चाहिए।
  • Water pump में copper की binding होनी चाहिए।
  • Water pump में Water flow rate को भी देखना चाहिए एक अच्छे water pump में 3000 लीटर प्रति घंटा होना चाहिए।
  • एक अच्छे water pump में Motor Insulation Class F श्रेणी का होना चाहिए जो सालो तक चलता है।
  • एक अच्छे water pump का shaft stainless steel का बना होना चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
ProductHavells 0.5 HP Centrifugal Water Pump
BrandHavells
ColorGrey
Dimensions ल०Xचौ०Xऊ०25 x 15 x 22 सेंटीमीटर
वज़न6 किलोग्राम
क्षमता (Capacity).5 Hp (hoursepower) या 373 watt
Voltage220 Volts
Water flow rate3350 लीटर प्रति घंटे

Product Images

फीचर्स

  • यह एक पूरी तरह से copper binding किया हुआ मोटर है जो एल्युमीनियम binding से कहीं अच्छा है।
  • इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है।
  • इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की warranty भी मिलती है।
  • इस water pump में F श्रेणी की motor insulation का इस्तेमाल किया हुआ है।
  • इस water pump का water flow rate, 3350 लीटर प्रति घंटे है।

बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा?

  • 1-Piece Pump,
  • 1-Piece Power Cord (1m),
  • 1-Piece Instruction Manual और
  • 1-Piece Warranty Card

Havells 0.5 HP Centrifugal Water Pump

इस Water Pump में वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे किस्म के Water Pump से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इसकी Body, Metal की बनी हुई है।
  • इस 1/2 हार्सपावर के water pump में shaft पीतल का बना हुआ है जो की लम्बे समय तक चलता है।
  • इस water pump पर आपको एक साल की warranty भी मिलती है।
  • इस water pump का water flow rate भी अच्छा है जो की 3350 लीटर प्रति घंटे है।

क्यों न खरीदें ?

  • यह water pump अन्य किसी दूसरे Brand से अधिक कीमती है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

Water pump में Flow rate क्या होता है?

Flow Rate का मतलब है की आपका water pump एक निश्चित समय में कितना पानी सप्लाई करता है?

Water pump के सम्बन्ध में ये TDH क्या है?

TDH जिसका फुल फॉर्म है Total dynamic Head जिसमे नीचे लिखी हुई दो बाते शामिल होती है।

  • TDH = Vertical distance of liquid travels (in feet) + Friction Loss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *