Dotson Room heater review 2022
Electronics Home & Kitchen

Dotson H-5 Rod Heater

Dotson Room heater Review यह रूम हीटर Dotson कंपनी द्वारा निर्मित है। इस रूम हीटर की उचाई लगभग 32 सेंटीमीटर और चौड़ाई 28 सेंटीमीटर है। इस रूम हीटर का रूप बेहद ही शानदार और सुविधाजनक है। इसमें दो हलोजन की रॉड है जो क्षैतिज लगी हुई है। यह हलोजन आधारित एक बेहद ही user friendly बनाया हुआ रूम हीटर है। यह बाजार में 2 से 3 रंगो में उपलब्ध है। यह रूम हीटर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा ही उपयोगी है। इसमें ग्राहकों को देखते हुए बड़े ही काम के फीचर्स (सुविधाएं) दिए गए है।

Dotson Room heater review 2022

महत्वपूर्ण
Pointsविशेषता
हीटर का नामDotson H-5 Rod Heater
साइज़28 x 15.5 x 32 सेन्टीमीटर्स
हीटर का वज़न12 किलोग्राम
आवाजशुन्य (न के बराबर)
Wire100 % शुद्ध कॉपर
रॉडदो ( halogen की )
मटेरियलPlastic और Metal

फीचर्स

  • यह एक अच्छी गुणवत्ता और बेहद ही कम दाम में उपलब्ध होने वाला रूम हीटर है।
  • इसे सुगमता से उस समय भी उठाया जा सकता है जब यह काम कर रहा हो।
  • इस रूम हीटर में हैलोजन की रॉड का इस्तेमाल हुआ है जो की बेहद ही अच्छी क्वालिटी की होती है और इसमें खराबी के संभावना न के बराबर होती है।
  • इस रूम हीटर में एक जाली भी लगी हुई है जो की करंट लगने से बचाने का काम बढ़िया और सुरक्षित तरीके से करती है।
  • इस रूम हीटर की बॉडी के दोनों सिरों पर प्लास्टिक के खोल का इस्तेमाल हुआ है जो इस रूम हीटर को पकड़ कर उठाने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाता है।
  • इस रूम हीटर के साथ आपको उच्च गुणवत्ता की एक एक पॉवर केबल भी मिलती है। जिसे आप आसानी से किसी भी सॉकेट में लगा का उपयोग कर सकते है।
  • इस रूम हीटर में आपको इसकी बॉडी में दो मुख्य फीचर भी मिलते है।
  • इस रूम हीटर में आपको इसकी बॉडी में एक पावर इंडिकेटर भी उपलब्ध होता है जो power केबल के कनेक्ट होने का सिग्नल देती है।
  • इस रूम हीटर में आपको इसकी बॉडी में एक रोलिंग स्विच भी उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल आप इसके मेन स्विच के ऑन (चालू) होने के बाद भी कर सकते है। इस रोलिंग स्विच से आप ये तीन काम कर सकते है।  आप इसे बंद या चालु कर सकते है। आप एक समय में स्विच का इस्तेमाल करके एक या फिर दोनों ही रॉड जला सकते है। 
  • इस रूम हीटर के निचले हिस्से में आपको एक फ्यूज भी देखने को मिलता है जो की एक बेहतर सेवा देने के दृष्टि कोण से बनाया हुआ है। जो की ऑटो off/on के लिए दिया हुआ है। यह फ्यूज रूम हीटर के गिरने की अवस्था में सक्रिय हो जाता है जिससे खतरे की कोई भी बात नहीं होती।
  • इस रूम हीटर में 400 वाट के दो हैलोजन रॉड का प्रयोग किया हुआ है।

Product Images

Dotson H-5 Rod Heater

Dotson H-5 Rod Heater से वो सभी अनुभव प्राप्त होते है जो की किसी महंगे brand के product से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह हीटर पूरी तरह से प्लास्टिक की बॉडी में है
  • इस हीटर में रोड के ख़राब या फ्यूज होने की संभावना बहुत ही कम है।
  • इस हीटर में सुरक्षा की दृष्टि से एक जाली भी है जो इसे और भी सुरक्षित बनाती है।
  • इस हीटर में एक प्लास्टिक का स्विच भी है जिसे इस्तेमाल कर के आप इसे बंद कर चालु कर सकते है।

क्यों न खरीदें ?

  • चूकि इस Room Heater की Body प्लास्टिक की है तो गिरने पर टूटने की संभावना भी है। लेकिन बहुत कम।
     

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या यह room heater बंद कमरे में जलाया जा सकता है?

जी नहीं इसे किसी भी बंद कमरे में जलाना सही नहीं है।

क्या halogen की रॉड को ख़राब होने पर बदला जा सकता है?

जी हाँ, ख़राब होने पर इसकी रॉड को घर पर ही आसानी से बदला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *