godrej refrigerator 5 star 2022 model
Electronics Home & Kitchen

Godrej 190 l 5 Star Refrigerator

जब बात गर्मी की हो तब हममे से कई लोग Refrigerator की बात जरूर करते मिलेंगे लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है की एक Refrigerator खरीदते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? जी हाँ आज हम बाते करेंगे की Godrej 190 l 5 star refrigerator के review की। Godrej 190 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator की।

Godrej 190 l 5 Star Refrigerator

Buying Guide (सावधानियां)

  • सबसे पहले यह जानना जरुरी है की Refrigerator कितने कैपेसिटी का लेना है जैसे की सामान्य तौर पर एक व्यक्ति के लिए 100 लीटर का कैपेसिटी पर्याप्त है और इसी अनुपात में आप Refrigerator की कैपेसिटी का चुनाव कर सकते है।
  • किसी भी Refrigerator को खरीदने से पहले उसकी बॉडी की Dimensions का ध्यान जरूर रखना चाहिए। किसी भी Refrigerator को रखने के लिए कम से कम उसकी Dimensions से 2 या 3 इंच का फालतू जगह होना चाहिए।
  • Refrigerator खरीदते समय आपको compressor के प्रकार पर ध्यान देना होगा की किस प्रकार का compressor का चुनाव करते है यहाँ दो प्रकार का compressor आता है 1. General compressor, 2. Inverter compressor जिसमे से हमेशा inverter compressor का ही चुनाव करना चाहिए।
  • Convertible technology का भी ध्यान रखना चाहिए। एक Convertible technology का मतलब हुआ की एक ऐसा फ्रिज जिसके फ्रीजर डिब्बे को फ्रिज के रूप में कार्य करने के लिए परिवर्तित किया जा सकता है। साथ ही, फ्रिज और फ्रीजर दोनों को अलग-अलग मोड में काम करने के लिए अलग से नियंत्रित किये जा सके।
  • Energy Rating का भी ध्यान रखना चाहिए। यहाँ Energy Rating का यह मतलब है की यह रेटिंग जितनी अधिक होगी आपका Refrigerator उतनी ही कम बिजली खपत करेगा। प्रायः यह रेटिंग 1 से 5 के बीच होती है।
  • Refrigerator का Freezing nature का भी ध्यान रखना होता है जैसे की आपको frost-free nature लेना है या फिर direct cooling nature का Refrigerator लेना है। यहाँ समझना जरुरी है की ये frost-free nature और direct cooling nature क्या है? (इसके लिए नीचे FAQs देखें)
  • आपके Refrigerator में Stabilizer free Operation होना चाहिए। मतलब की पावर कट या फिर कम या ज्यादा होने की स्थिति से निपटने के लिए आपका Refrigerator तैयार होना चाहिए। अगर यह फीचर आपके Refrigerator में नहीं है तो आपको अलग से एक Stabilizer ख़रीदना ही होगा।
  • Direct cooling nature के choice में आपको एक निर्धारित समय के अंदर नियमित रूप से जमी बर्फ को साफ़ करना होता है और इस फीचर के साथ बिजली कुछ अधिक खपत होती है जबकि frost-free nature में यह काम नहीं करना होता क्योंकि इसमें कोई बर्फ नहीं जमती।
  • आप के Refrigerator में anti bacterial gas kit भी होनी चाहिए जिससे की Refrigerator के दरवाजे के रबड़ में बनने वाली बैक्टीरिया की समय-समय पर सफाई की जा सके।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामGodrej 190 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator 
BrandGodrej
Body Material38 किलोग्राम
Body Material‎Steel
साइज (लxचौxऊ)66.7 x 57.7 x 124.7 सेंटीमीटर
Energy Star5 Star
ColorGlass Blue
Defrost System‎Direct Cooling Technology
Warranty1 year on product, 10 years on compressor
CompressorDigital Inverter Compressor
Refrigerator Fresh Food Capacity190 लीटर
Voltage range100V – 300V
ConfigurationFreezer-on-Top
Voltage230 Volts

Product Images

फीचर्स

  • cooling Tray के नीचे इन्सुलेशन पानी की बूंदों बनने नहीं देता।
  • इस refrigator में आपको सूखा स्टोरेज भी उपलब्ध होता है।
  • इस refrigator में Home inverter से auto connect की सुविधा दी हुई है।
  • इस refrigator में Shelf शीशे की बनी हुई है। जिसमे आप 150 किलो के वज़न का सामान रख सकते है।
  • इस refrigerator single door में एक unique look का अहसास होता है?
  • इसकी कैपेसिटी 190 लीटर है जो की 2 या तीन लोगो के लिए पर्याप्त है।
  • यह Refrigerator energy की खपत की दृष्टि से भी कम ऊर्जा खाने वाला है क्योंकि इसकी Energy rating 5 star है high efficiency model है।
  • इसमें Defrost System में Direct Cool का प्रयोग किया गया है और यह एक Single Door refrigerator है।

साथ में क्या मिलेगा?

  • 1 Refrigerator, और एक गाइड पुस्तिका

Godrej 190 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator 

इस Refrigerator से वो सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Refrigerator से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह Refrigerator 4-star energy rating है जो की बिजली की कम खपत करता है।
  • यह Refrigerator 190 लीटर का है जो की आराम से 2 से 3 लोगो के लिए पर्याप्त है।
  • इसके compressor पर 10 साल का वारंटी है और । Product पर एक साल की।
  • इस Refrigerator में Digital Inverter Compressor का इस्तेमाल हुआ है जो की cooling और बिजली दोनों के पक्ष में सही चॉइस है।
  • इसमें स्पिल-सबूत कड़ा हुआ गिलास; बेस स्टैंड दराज भी मिलता है।
  • इसे आप Home-inverter पर भी चला सकते है।

क्यों न खरीदें ?

  • इस Refrigerator में frost-free nature का नहीं है।
  • इसकी स्टोरेज क्षमता और अधिक होनी चाहिए थी।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

ये Direct cooling technology क्या है?

Direct cooling technology से मतलब ऐसी टेक्नोलॉजी से है इसमें बिजली की खपत भी कम होती है और सस्ते में भी मिलते है लेकिन ऐसे Refrigerator में पानी जमने के बाद बर्फ बन जाती है जिसे आपको एक निर्धारित समय के अंदर खुद से साफ़ करना पड़ता है जिसमे आपका समय खर्च होता है।

ये frost-free cooling technology क्या है?

Frost-free cooling technology में बिजली का बिल Direct cooling technology के मुकाबले कुछ ज्यादा आता है लेकिन इसमें आपको बर्फ जमने की कोई भी समस्या नहीं होती है।

ये compressor क्या होता है?

Compressor एक प्रकार का mechanical electric device होता है जिसका इस्तमाल गैस या फिर हवा की दबाव को बढ़ाने के लिए किया जाता है. हवा सामान्य तौर पर compressible होता है इसलिए compressor के इस्तमाल से हवा के दबाव को बढाया जाता है ताकि एक ठण्ड का वातावरण बनाया जा सके।

क्या इस Refrigerator में temperature को adjust किया जा सकता है?

जी नहीं, इसमें Refrigerator में temperature को adjust नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *