Best Namkeen in India दोस्तों जब भी हमारे घरो में कोई भी Guest आ जाते है या फिर घर में ही सुबह शाम या फिर किसी त्यौहार पर हम लोग namkeen जरूर उपभोग करते है। तो हम आज के इस post में जानेंगे कुछ बढ़िया namkeen brands in india
Best Namkeen in India for your family
आज के इस post में हम जानेंगे आखिर वो Special Brands के नमकीन जिनकी market में काफी demand होती है। तो चलिए शुरू करते है।
Haldiram’s Namkeen
Haldiram’s Namkeen
- Haldiram’s Namkeen भारत में सबसे ज्यादा किये जाने वाले Brand में से एक है।
- यह एक Vegetarian Diet का हिस्सा है।
- वज़न में यह 220 ग्राम का है।
- यह लोगो द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है।
- इस नमकीन को Amazon पर 4.4 Star Rating के साथ लगभग 840 Reviews मिले है।
Bikano Navratan Mixture, 1kg
Bikano Navratan Mixture, 1kg
- Bikano Navratan Mixture को कैसे भुलाया जा सकता है।
- Bikano भी एक अच्छे grade की कंपनी है।
- यह नमकीन Flavour Spicy में आती है।
- यह एक Vegetarian product है।
- इसमें मटर, आलू, कॉर्नफ्लेक्स, मूंगफली और दालें डालकर बनाया गया है।
- इस नमकीन को Amazon पर 9,300 Reviews मिले है।
Bikaji Bhujia No.1, 1 Kg
Bikaji Bhujia No.1, 1 Kg
- Bikaji Bhujia, Savoury के flavour में आती है।
- यह भी एक Vegetarian product है।
- यह Natural Ingredients से बना हुआ एक product है जो की बीकानेर में बना है।
- यह 1000.0 gram के वज़न में आता है।
- यह नमकीन Crispy, Crunchy और Delicious भी है।
- इस नमकीन को Amazon पर 3200 Reviews मिले है।
Punjabi Tadka Namkeen
punjabi tadka namkeen
- Haldirams Namkeen – Punjabi Tadka को कई लोग पसंद करते है।
- इस नमकीन का टेस्ट अन्य किसी भी नमकीन से अलग है।
- यह नमकीन Bombay में बनाया जाता है।
- इसमें किसी प्रकार का Artificial Flavour, या Preservatives इस्तमाल नहीं हुआ है।
- यह भी एक Vegetarian product है।
Bhikharam Chandmal – Bikaneri Bhujia – Namkeen
Bhikharam Chandmal – Bikaneri Bhujia – Rajasthani Bhujia
- Bhikharam Chandmal Brand का यह नमकीन Gluten Free है।
- यह 800 ग्राम के package में आता है ।
- इसमें किस भी प्रकार का कोई Artificial Flavour, या artificial colors, या फिर किसी Preservatives का कोई इस्तेमाल नहीं होता है।
- इसमें जीरो कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैट के साथ स्वस्थ और फाइबर से भरपूर नमकीन है।
- यह टेपरी बेसन का आटा, मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर से बना है।
- यह भी एक Vegetarian product है।
P.K Kaju Namkeen, Navratan Namkeen,
P.K Kaju Namkeen, Navratan Namkeen
- P.K Brand का यह Namkeen भी कुछ कम नहीं है।
- यह भी एक Vegetarian product है।
- इसमें किस भी प्रकार का कोई Preservatives का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है।
- यह Chana Besan, Masoor Dal, Kharbuja Meeng, Potato Slices, खाने वाला Vegetable Refined Oil का इस्तेमाल हुआ है।
- यह hygienic conditions के अंतर्गत बनाया जाता है।
- इसका एक pack 200 ग्राम के pack में आता है।