Best lock brands in India with Buying Guide in 2023
Home & Kitchen

Best lock brands in India with Buying Guide in 2023

कहते है सामान जितना कीमती होता है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी उस सामान की सुरक्षा की होती है और जब बात सुरक्षा की आती है तब हमें जरूरत होती है एक ऐसे ताले की जो मजबूत होने के साथ साथ कीमत में भी किफायती हो।

Best lock brands in India with Buying Guide in 2023

लोग अक्सर ऐसे ताले खरीद लेते है जो कुछ समय के बाद ही ख़राब हो जाते है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और खासकर तब जब ऐसे ताले बंद होने इसकी चाबी नहीं खुल पाते।

आज के इस post में हम आपके लिए लाएं है (best locks in india) Best lock brands in India with Buying Guide in 2023 जहाँ आप अपने सुविधानुसार मनपसन्द ताले की brand चुन कर उन्हें अपनी local shop या फिर Online Order कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

Godrej Locking Solutions and Systems Navtal 7 levers 4 Keys Padlock

Godrej Locking Solutions and Systems Navtal 7 levers 4 Keys Padlock review in hindi
Godrej Locking Solutions and Systems Navtal 7 levers 4 Keys Padlock
  • ताले के Brands सबसे Top में Godrej का नाम आता है जो की काफी ठोस प्रकृति का ताला है।
  • ये Godrej Locks पीतल के बने होते है।
  • यह  7 levers का ताला 4 padlock key के साथ आता है।
  • Godrej Door Locks एक साल की वारंटी के साथ आता है।

Godrej Locking Solutions and Systems Navtal Ultra XL+ Padlock

Godrej Locking Solutions and Systems Navtal Ultra XL+ Padlock review in hindi
Godrej Locking Solutions and Systems Navtal Ultra XL+ Padlock
  • Godrej Locking Solutions and Systems Brand का यह ताला पीतल का है।
  • उच्च शक्ति के crowbar attacks से सुरक्षित रखता है।
  • इस ताले का वज़न 470 ग्राम है।
  • इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।

Godrej Locking Solutions and Systems Duralock Ultra XL+ 70 mm Padlock

Godrej Locking Solutions and Systems Duralock Ultra XL+ 70 mm Padlock review in hindi
Godrej Locking Solutions and Systems Duralock Ultra XL+ 70 mm Padlock
  • Godrej Locking Solutions and Systems के इस Brand के ताले hacksaw cutting से सुरक्षा प्रदान करते है।
  • यह ताला तीन keys के साथ आता है।
  • वज़न में 220 ग्राम का यह ताला गोल आकृति का है।

HINDSON Lock with 6 Keys, Steel Link Round 65mm Padlock

HINDSON Lock with 6 Keys, Steel Link Round 65mm Padlock review in hindi
HINDSON Lock with 6 Keys, Steel Link Round 65mm Padlock
  • HINDSON Brand ताला 6 चाबिओ के साथ आता है।
  • यह ताला 8 Levers Technology से युक्त है।
  • यह Door, Gateा और Shop कहीं भी लगाया जा सकता है।
  • यह Double Locking system के साथ आता है।
  • इसका वज़न 300 ग्राम और Metal से बना है।
  • Amazon पर इस ताले की 4 out of 5 Rating और Reviews 7,388 है।

Foora Small Lock and Keys Door Lock Neck Shackle Padlock

Foora Small Lock and Keys Door Lock Neck Shackle Padlock review in hindi
Foora Small Lock and Keys Door Lock Neck Shackle Padlock
  • Foora ब्रांड के यह ताला लम्बी गर्दन वाला है।
  • यह ताला भी 8 Levers Technology से युक्त है।
  • यह टाला Double Locking सुरक्षा के साथ आता है।
  • यह टाला 5 keys के साथ आता है।
  • इस ताले का वज़न 200 ग्राम है।

Foora Brass Lock and Keys Door Lock for Home

Foora Brass Lock and Keys Door Lock for Home review in hindi
Foora Brass Lock and Keys Door Lock for Home
  • Foora का यह ताला Anti Cut and Hacksaw proof है।
  • Double Locking system आता है।
  • यह ताला 340 ग्राम का है।
  • इस ताले के साथ एक key chain और 5 keys भी आती है।
  • यह ताला मजबूती की गारंटी भी देता है।

Link Atoot Combination Pad Lock (Silver, Polished Finish)

Link Atoot Combination Pad Lock (Silver, Polished Finish) review in hindi
Link Atoot Combination Pad Lock (Silver, Polished Finish)
  • Link Brand यह ताला भी काफी मजबूत होता है।
  • यह Alloy Steel का बना है।
  • यह तीन keys के साथ आता है।
  • bolt cutter attacks से पूरी तरह सुरक्षित होता है।
  • यह 340 ग्राम का ताला है।
  • इन तालो में कभी कभी कुछ शिकायत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *