Bajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater (Steel)
Electronics

Bajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater

जब बात सर्दियों की हो तो हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो की अपने हाथ-पैर सेकने के बारे में नहीं सोचेगा। जी हाँ हम आज रूम हीटर के बारे में बात करने जा रहे है। वैसे तो अपने दुकानों में कई Room Heater देखे होंगे लेकिन उसमे से कौन सा heater आप के लिए सबसे फिट बैठेगा यही आज हम आपको बताएँगे।

Bajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater

Buying Guide (सावधानियां)

  • Heater सदैव ABS प्लास्टिक का बना होना चाहिए।
  • इसमें सुविधानुसार एक Power indicator, और एक fuse जरूर होना चाहिए।
  • कम से कम आपको 1000 watt के heater का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • यदि Room Heater में दो Heating element है तो कम से कम दो Power Button भी होने चाहिए।
  • Steel Body के Room Heater कभी नहीं खरीदने चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Room Heater का नामBajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater (Steel)
रंगनीला
हीटर का वज़न12 किलोग्राम
आवाजशुन्य (न के बराबर)
आइटम आकार (लxचौxऊ)32x22x14 सेन्टीमीटर्स
रॉडएक (पत्थर की)
क्षमता1000 watt (230 Volt)
BrandBajaj
Warrantyदो वर्ष

Product Image

फीचर्स

  • यह एक अच्छी गुणवत्ता और बेहद ही उचित दाम में उपलब्ध होने वाला Room Heater है। 
  • इसे सुगमता से घर पर ही मरम्मत किया जा सकता है। 
  • इस room heater को बड़े ही आसानी से कहीं भी लेजाया जा सकता है।
  • इन इन्वर्टर का वजन मात्र ढाई किलो है जो की कही भी ले जाकर आसानी से उपयोग किया जा सकता है। 
  • इसकी लगभग 1.5 मीटर लम्बी तार है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रयोग कर सकते है।

Bajaj Flashy 1000 Watts Radiant Room Heater

इस हीटर से वो सभी अनुभव प्राप्त होते है जो की किसी अन्य product से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इसमें केवल एक रॉड होने से इसके ख़राब होने की संभावना कम होती है।
  • बॉडी की कहीं से भी टूटने की कोई भी संभावना नहीं होती है।
  • इसी कीमत में अन्य हीटर्स के मुकाबले अधिक गर्मी देता है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसमें इसकी body में कहीं भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं हुआ है जिसके कारण इसमें करेंट लेंगे की संभावना बानी रहती है।
  • इसमें हैलोजन रॉड का प्रयोग नहीं हुआ है इसके बजाय इसमें पथरी का इस्तेमाल हुआ है।
  • इसमें कोई Power Signal नहीं है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या इस रूम हीटर को घर पर ही रिपेयर किया जा सकता है?

जी हाँ इस रूम हीटर को आप घर पर ही बड़े ही आसानी से रिपेयर कर सकते है।

क्या इसमें auto cut का फीचर है?

जी नहीं, इसमें किसी भी प्रकार का कोई auto cut फीचर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *