Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler
Electronics Home & Kitchen

Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler

गर्मी के दिनों में पंखे की बात तो होती है ही लेकिन जब बात जून के महीने की हो जहाँ ठंडी हवा के लिए कोई और विल्कल्प न हो उस समय हमें cooler और AC की याद तो जरूर आती है ऐसे में किसी के लिए cooler और पंखे खरीदने के लिए किसी के पास भी कोई विशेष जानकारी नहीं होती। Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler

यही कारण है की दुकानदार सही दाम लेकर भी ग्राहक को local सामान ही देता है और इस प्रकार ग्राहक का नुक्सान हो जाता है। ऐसे में आपको कूलर खरीदने से पहले किस किन बातो का ध्यान रखना है हम लाएं है Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler कृपया ध्यान से पढ़ें।

Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler

Buying Guide (सावधानियां)

  • Personal Cooler खरीदते समय कूलर कितने watt का है? देखना जरुरी है।
  • Personal Cooler की बॉडी कितनी मजबूत है।
  • Personal Cooler में कितने ब्लेड्स है और किस क्वालिटी के है?
  • Personal Cooler की वारंटी कितने साल की है?
  • Personal Cooler की कितनी क्षमता है?
  • Personal cooler में पानी के टैंक किस क्षमता के है?
  • Personal Cooler की उचाई कितनी है।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामBajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler
BrandBajaj
वज़न15 किलो 800 ग्राम
Warranty1 वर्ष की वारंटी
Colorसफ़ेद
(लxचौxऊं)65.5 x 47 x 109 सेंटीमीटर
क्षमता Watt200 watt
MaterialPlastic
हवा की सुपुर्दगी5600 CMH
संचालनबिजली संचालित
RPM1400

Product Image

फीचर्स

  • इस cooler में तीन ब्लेड्स है।
  • इस cooler की बॉडी मजबूत प्लास्टिक ABS की बनी हुई है।
  • यह कूलर Turbo Fan Technology के साथ आता है।
  • यह कूलर Anti-bacterial technology के साथ आता है जो हनीकॉम्ब पैड्स पर बैक्टीरिया को मारती है और उनके विकास को रोकती है।
  • यह आदर्श रूप से किसी छोटे कमरे के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
  • इस कूलर को 230 volt की आवश्यकता है।
  • इस कूलर में आपको 23 लीटर का water Tank मिलता है।
  • यह कूलर 150 squire फ़ीट के कमरे के लिए बिलकुल सही तरीके से काम करेगा।

Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler

इससे वे सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Air Cooler से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह Air cooler मूव करने में काफी सुविधाजनक है।
  • इसमें दो rolling बटन भी दिए गए है।
  • इस Air cooler की बॉडी भी मजबूत है।
  • इसे रूम में Bed की height के according लगाया जा सकता है।
  • इस कूलर में ice chamber भी है।
  • बेहतर air Delivery है जो की 5600 CMH है।
  • 90 फ़ीट तक हवा फेकने की क्षमता रखता है।

क्यों न खरीदें ?

  • Water-Tank खाली होने पर किसी भी प्रकार का अलार्म नहीं बजता है।
  • इस cooler कोई water इंडिकेटर नहीं है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

Turbo Fan technology क्या है?

ये (Turbo Fan) पंखा अंदर के संपीडक से अपेक्षाकृत थोड़ा (कम बाइपास) या ज्यादा चौड़ा (अधिक बाइपास) होता है। आजकल ज्यादातर टर्बोफैन उच्च बाइपास वाले होते हैं।

Ice chamber क्या होते है?

जैसा की नाम से ही जानकारी हो रही है की Ice chamber .मतलब की cooler के अंदर एक ऐसी जगह जिसमें बर्फ राखी जा सके ताकि अत्यधिक गर्मी के दिनों में अधिक ठंडी या फिर एकसमान temperature पर की ठंडी हवा मिल सके।

ये CMH क्या होता है?

CFM का फुल फॉर्म है Cubic feet per minute मतलब की एक मिनट में कोई फैन कितने cubic feet हवा सुपुर्द करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *