Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation Room Heater - Off WhiteBlack Color
Electronics

Bajaj Blow Hot 2000 Watts Room Heater

जब बात सर्दियों की हो तो हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो की अपने हाथ-पैर सेकने के बारे में नहीं सोचेगा। जी हाँ हम आज रूम हीटर के बारे में बात करने जा रहे है। वैसे तो आपने दुकानों में कई Room Heater देखे होंगे लेकिन उसमे से कौन सा heater आप के लिए सबसे फिट बैठेगा यही आज के इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Blow Hot 2000 Watts Room Heater के review के बारे में बताएँगे।

Bajaj Blow Hot 2000 Watts Room Heater

Buying Guide (सावधानियां)

  • Room Heater की बॉडी प्लास्टिक की होनी चाहिए जिससे की shock लगने की कोई संभावना न हो।
  • Room Heater में fuse जरूर होना चाहिए वह भी auto फ्यूज ताकि जरुरत पड़ने पर फ्यूज अपने आप एक्टिव हो जाये।
  • Room Heater कम से कम 1000 Watt का तो होना ही चाहिए।
  • Room Heater में कम से कम दो heat setting होनी चाहिए।
  • Room Heater में यदि हैलोजन की रॉड हो तो इससे बार बार रिपेयर करने या करवाने से बच जाते है।
  • Room Heater की बॉडी में भी एक off/on rolling switch होना चाहिए और साथ में एक power led indicator भी होना चाहिए।
  • Room Heater का अगला हिस्सा किसी जाली से घिरा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामBajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation Room Heater
BrandBajaj
वज़न4 किलो 60 ग्राम
Dimensions LxWxH‎13.8 x 5.1 x 13.2  सेंटीमीटर
colorसफेद
सामने का ग्रीलस्टील
MaterialMetal
कमरे के लिए उपयुक्त250 वर्गफीट
Warranty2 वर्ष

Product Images

फीचर्स

  • इस Bajaj Blow Hot 2000 Watts के Room Heater में सामने steel के ग्रील लगी हुई है।
  • इस Room Heater में 2 heat settings (1000X2) का इस्तेमाल हुआ है।
  • यह एक fan आधारित Room Heater है साथ ही साथ ISI Certified भी है।
  • यह अपने निर्धारित stand पर काम करता है।

Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Room Heater

इस Product से वे सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Room Heater से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।

4.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इस हीटर में आपको Thermal safety cut-out भी प्राप्त होता है।
  • यह Room heater ISI Certified भी है।
  • High wattage भी है जो की पर्याप्त heat देता है।
  • इसमें दो heat settings है जिसे अपने अनुसार बदल कर इस्तेमाल कर सकते है।

क्यों न खरीदें ?

  • इस Room Heater में प्रयोग के आवाज भी आती है जो कुछ तेज जरूर है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या इस Heater को सारी रात बंद कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं, सारी रात बंद कमरे में इस heater को इस्तेमाल करने में असुविधा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *