Surya Roshni Quartz Dx Room Heater 800-Watt with Overheating Protection (Black)
Electronics Home & Kitchen

Surya Roshni Quartz Dx Room Heater 800-Watt with Overheating Protection (Black)

जब बात सर्दियों की हो तो हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो की अपने हाथ-पैर सेकने के बारे में नहीं सोचेगा। जी हाँ, हम आज रूम हीटर के बारे में बात करने जा रहे है। वैसे तो अपने दुकानों में कई Room Heater देखे होंगे लेकिन आज ही आज के इस पोस्ट में हम लाएं है Surya Roshni Quartz Dx Room Heater का शानदार review

Surya Roshni Quartz Dx Room Heater 800-Watt with Overheating Protection (Black)

Buying Guide (सावधानियां)

  • Room Heater की बॉडी प्लास्टिक की होनी चाहिए जिससे की shock लगने की कोई संभावना न हो।
  • Room Heater में fuse जरूर होना चाहिए वह भी auto फ्यूज ताकि जरुरत पड़ने पर फ्यूज अपने आप एक्टिव हो जाये।
  • Room Heater कम से कम 1000 Watt का तो होना ही चाहिए।
  • Room Heater में कम से कम दो heat setting होनी चाहिए।
  • Room Heater में यदि हैलोजन की रॉड हो तो इससे बार बार रिपेयर करने या करवाने से बच जाते है।
  • Room Heater की बॉडी में भी एक off/on rolling switch होना चाहिए और साथ में एक power led indicator भी होना चाहिए।
  • Room Heater का अगला हिंसा किसी जाली से घिरा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामSurya Roshni Quartz Dx Room Heater 800-Watt with Overheating Protection (Black)
BrandSurya
वज़न4 किलो 60 ग्राम
Dimensions LxWxH‎10 x 10 x 10  सेंटीमीटर
colorसफेद
सामने का ग्रीलस्टील
MaterialMetal
कमरे के लिए उपयुक्त150 वर्गफीट
Warranty1 वर्ष
Heating settingsदो; 400 और 800 watt

Product Images

फीचर्स

  • इस Room Heater में जंग न लगे इसके लिए उत्तम व्यवस्था है।
  • इस Room Heater में 2 heat settings (400 और 800) का इस्तेमाल हुआ है।
  • इसमे एक स्विच है जिस पर सुरक्षा टिप हीटर के झुक जाने या गिरने की स्थिति में कट जाती है।

Surya Roshni Quartz Dx Room Heater

इस Product से वे सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Room Heater से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 3.5 है।

3.5
Our Score

क्यों खरीदें?

  • इस हीटर में आपको Thermal safety cut-out भी प्राप्त होता है।
  • Power consumption भी कम है।
  • इसमें दो heat settings है जिसे अपने अनुसार बदल कर इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस heater को इस्तेमाल करने के दौरान कोई या किसी भी प्रकार का शोर या आवाज नहीं आती है।

क्यों न खरीदें ?

  • इसी तरह के अन्य heater के मुकाबले कुछ महंगा है। लेकिन फिर भी बढ़िया है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या इस Heater को सारी रात बंद कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं, सारी रात बंद कमरे में इस heater को इस्तेमाल करने में असुविधा हो सकती है।

ये Heat Settings क्या होता है?

Heat Settings का मतलब की एक समय में उपलब्ध सभी heat सैटिंग्स में से किसी भी एक पर ok कर (heating की जरुरत के हिसाब से) हीटर को इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ पर 1000/2000 wattage की setting दी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *