Havells Ventil Air DSP 230mm Exhaust Fan
Home & Kitchen Electronics

Havells Ventilair DSP 150mm Exhaust Fan

अगर बात गर्मी के दिनों की की जाये तो आपके कमरे में जरूर एक exhaust fan होगा। और अगर नहीं होगा तो जरूर लगवाए क्योंकि यह कोई fashion की चीज नहीं बल्कि यह तो प्रदुषण को देखते हुए एक अनिवार्यता बन चुकी है। अपने नही exhaust fan को review करे havells ventilair ds 150mm exhaust fan और तय करें की आपके लिए कौन सा एक best है?

Havells Ventilair DSP 150mm exhaust fan

Buying Guide (सावधानियां)

  • Exhaust Fan का RPM अधिक हो जिससे की Fan पर्याप्त हवा बाहर निकाल सके।
  • Exhaust Fan किस जगह के लिए इस्तेमाल किया जाना है क्योंकि fan के कार्यकुशलता का सीधे इसके जगह से सम्बन्ध है।
  • Exhaust Fan जो आप खरीद रहे है उसकी वारंटी कितने साल की है?
  • Exhaust Fan की sweep (फंखे की ब्लेड का साइज कितना है)?
  • Exhaust Fan का RPM कम से कम 1100 और हवा सुपुर्दगी (CMH) 700 हो।
महत्वपूर्ण
बिंदुविशेषता
Product का नामHavells Ventil Air DSP 230mm Exhaust Fan
BrandHavells
Rod Heater का वज़न2 किलो 500 ग्राम
क्षमता40 watt
Dimensions (लxचौx ऊ)29 x 29 x 20 सेंटीमीटर
Warranty2 वर्ष मात्र
Speed1350 RPM
रंगPista Green

Product Image

फीचर्स

  • वज़न में अन्य exhaust fan के मुकाबले का काम वज़न का जिससे install करने में बड़ी ही आसानी होती है।
  • चलने की स्थिति में पंखे की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए धातु ब्लेड के साथ मजबूत स्टील बर्ड गार्ड लगाया गया है।
  • इस exhaust fan की क्षमता 40 watt की है।
  • इस exhaust fan की पोलिश भी की हुई है।
  • यह फैन छोटे मोटे उद्योगों के लिए भी कारगार साबित है।

Havells Ventil Air DSP 230mm Exhaust Fan

इससे से वो सभी अनुभव मिलता है जो की एक अच्छे Exhaust Fan से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.0 है।

4
Our Score

क्यों खरीदें?

  • यह 1350 RPM का Exhaust Fan है जो की किसी भी निकासी पंखे के लिए बढ़िया है।
  • इसे आप आसानी से खुद भी इनस्टॉल कर सकते है।
  • इस फैन में आप को पर्याप्त CMH प्राप्त होता है। यानी हवा की सुपुर्दगी। जो की 510 है।
  • इस फैन की प्लास्टिक बड़ी है जो की जंग से पूर्ण सुरक्षित है।
  • यह अपेक्षाकृत कम ऊर्जा की खपत करता है।
  • इस fan से 40 से 45 db की धवनि प्रसारित होती है।
  • इस फैन में 29 तिल्लियों का सुरक्षा गार्ड भी मौजूद है।

क्यों न खरीदें ?

  • अन्य Exhaust Fan के मुकाबले यह कुछ अधिक महंगा है लेकिन एक टिकाऊ और कामगार प्रोडक्ट है।
   

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

ये ACH क्या होता है?

ACH का फुल फॉर्म है Air Changing Rate per hour, मतलब की एक घंटे में कितनी बार सम्बंधित कमरे की हवा बदली जानी चाहिए। इसका एक निश्चित फार्मूला होता है। जिसके लिए आपको दो वैल्यू की जरुरत होती है।

ACH निकालने का फार्मूला है :

  • CFM जिसका फुल फॉर्म है cubic feet meter मतलब की कमरे में या जहाँ भी exhaust fan लगाना है वहाँ कितनी हवा है इसका माप जैसे की कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और उचाई। इन तीनो के गुणनफल को 100 से गुना कर के समूचे संख्या को कमरे के आयतन से भाग देने पर ACH की वैल्यू ज्ञात कर ली जाएगी।
  • कमरे का आयतन जी हाँ उसी कमरे का आयतन जिसमे आप exhaust fan लगाना चाहते है।

CFM और CMH में क्या अंतर है?

CFM और CMH दोनों ही Air flow मतलब की हवा प्रवाह मापने का पैमाना है CFM जिसका फुल फॉर्म है Cubic Feet per minute जबकि CMH का फुल फॉर्म है Cubic Meter per hour जो की घंटे को सूचित करता है।

ये db क्या है?

db का फुल फॉर्म यही डेसीबल (decibel) ध्वनि की आपेक्षिक तीव्रता को मापने की इकाई ही डेसीबल होती है जैसा की आपको जानकारी होगी की मनुष्य केवल 60 डेसीबल पैमाने तक की ध्वनि को सुन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *